logo

अभय सिंह के बाद अब मनोज पांडेय को वाई प्‍लस सुरक्षा, बागी SP विधायकों को मिल रहा इनाम........

AIMA मीडिया न्यूज़:-रायबरेली की ऊंचाहार सीट से सपा विधायक मनोज पांडेय को केंद्र सरकार ने वाई प्‍लस सुरक्षा प्रदान की है। एक दिन पहले ही अयोध्‍या की गोसाईंगंज सीट से सपा विधायक अभय सिंह को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली थी। इन दोनों विधायकों ने राज्‍यसभा चुनाव के दौरान बीजेपी प्रत्‍याशी के पक्ष में वोटिंग की थी।
राज्‍यसभा चुनावों के दौरान सपा से बगावत करने वाले ऊंचाहार (रायबरेली) से विधायक मनोज पांडेय को केंद्र सरकारने वाई प्‍लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। चर्चा है कि वह जल्‍द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले एक अन्‍य बागी सपा विधायक अभय सिंह को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। मनोज पांडेय और अयोध्‍या की गोसाईंगज सीट से विधायक अभय सिंह ने राज्‍यसभा चुनाव के समय क्रॉस वोटिंग की थी। इसकी वजह से आठवें बीजेपी उम्‍मीदवार संजय सेठ को जीत हासिल हुई थी।

गौरतलब है कि वाई प्‍लस श्रेणी के तहत विशेष हथियारों से लैस 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं। इनमें दो कमांडो और दो पीएसओ शामिल होता है। इसके साथ ही इस जत्‍थे में पुलिसकर्मी भी शामिल रहते हैं। इसी तरह वाई श्रेणी की सुरक्षा में 1 कमांडो सहित आठ पुलिसकर्मी वीआईपी की ड्यूटी में तैनात रहते हैं। इसमें दो पीएसओ भी शामिल होते हैं। मनोज पांडेय विधानसभा में सपा के मुख्‍य सचेतक थे। वह अपने पद से इस्‍तीफा दे चुके हैं।

रायबरेली से मिल सकता है लोकसभा का टिकट चर्चा चल रही है कि बीजेपी मनोज पांडेय को रायबरेली लोकसभा सीट से अपना उम्‍मीदवार घोषित कर सकती है। मनोज पांडेय का रायबरेली के इलाके में मजबूत पकड़ मानी जाती है। कांग्रेस के किले में सेंधमारी के लिए भाजपा इस मजबूत चेहरे को अपनी तरफ लाने की कोशिश कर सकती है। वे ऊंचाहार विधानसभा सीट से विधायक हैं। मोदी लहर में भी मनोज पांडेय लगातार जीत दर्ज करते रहे हैं। रायबरेली से सोनिया गांधी के हटने के बाद कांग्रेसी उम्मीदवार के सामने भाजपा एक ताकतवर कैंडिडेट को खड़ा करने की तैयारी में है। मनोज पांडेय वह चेहरा हो सकते हैं।

All India Media Association
Report By Mridul Mishra📡📡
For more updated news search on
www.aimamedia.org or
aimamediamridulmishra

0
581 views